कलम के सिपाही मैदान में भी दिखा रहे हैं जौहर: सुदिव्य सोनू

रांची प्रेस क्लब का शानदार आयोजन: संजय सेठ
रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बेतला बनी चैंपियन
रांची : रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में पत्रकारों की टीम बेतला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजमहल को 2-0 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। बुधवार को हुए इस मुकाबले में खेल भावना, उत्साह और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू ने मैच का शुभारंभ किक मारकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “कलम और माइक थामने वाले पत्रकार जब खेल के मैदान में भी अपना जौहर दिखाते हैं, तो यह नजारा वाकई प्रेरणादायी होता है। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि पत्रकारिता के साथ-साथ खेलों में भी हमारी प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं।”
संजय सेठ ने की आयोजन की सराहना
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और प्रेस क्लब के इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है। ऐसे आयोजनों से पत्रकारों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त होने का मौका मिलता है। रांची प्रेस क्लब ने एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।”
बेतला की निर्णायक जीत
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में बेतला की टीम ने मैच पर पकड़ बना ली। पहले नूतन तिर्की ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई और फिर शंकर ठाकुर ने एक और गोल दागकर 2-0 की निर्णायक बढ़त सुनिश्चित कर दी। राजमहल की टीम ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन बेतला के मजबूत डिफेंस के आगे वे कोई गोल नहीं कर सके।
सम्मान और पुरस्कारों की बौछार
मैच के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मैन ऑफ द मैच: शंकर ठाकुर
मैन ऑफ द सीरीज व गोल्डन बूट: नूतन तिर्की
बेस्ट गोलकीपर: प्रमोद सिंह
बेस्ट फॉरवर्ड: मोनू कुमार
इसके अलावा फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को ट्रैकसूट प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को हेलमेट देकर उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजन की रीढ़ बनी आयोजन समिति
इस आयोजन को सफल बनाने में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, संयुक्त सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह सहित कार्यकारी सदस्य राजू प्रसाद, आलोक सिन्हा, संजय सुमन, आरजे अरविंद, मोनू कुमार, सौरभ शुक्ला, अंजनी कुमार, चंदन भट्टाचार्य और विजय मिश्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
CCL का रहा सराहनीय सहयोग
मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट को सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने प्रायोजित किया। इस सहयोग के लिए प्रेस क्लब ने कंपनी का आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा।
यह आयोजन पत्रकारिता जगत में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। जहां एक ओर पत्रकार खबरों के पीछे भागते हैं, वहीं ऐसे आयोजनों से उन्हें एक नया जीवन, उत्साह और ऊर्जा मिलती है। रांची प्रेस क्लब का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है।
