रांची : स्नूकर एवं पूल चैंपियनशिप, गेमर्स गैराज, बरियातू स्थित क्लब में 22 मार्च से आयोजित होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है. इच्छुक खिलाड़ी मास्टर स्नूकर, सिक्स रेड स्नूकर, मिनी स्नूकर, 9 बॉल्स तथा पूल में भाग ले सकते हैं. इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी यश किंगर (91550 88000), राहुल कुमार (8210017182), इंद्र (93413 16822) और जाकिर सर (8210993266) से संपर्क कर सकते हैं. सभी इवेंट्स के विजेताओं एवं उप विजेताओं को नकद राशि तथा ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा.
