लातेहार में तस्करी का आरोपित गिरफ्तार, 45 किलो गांजा बरामद

लातेहार

लातेहार : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 45 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर सुनील कुमार उधमपुर, उत्तराखंड का रहने वाला है. उसके पास से बरामद गांजा की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है.

एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि अपराह्न लगभग 11 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर लातेहार- पलामू के रास्ते गुजरने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और वाहन चेकिंग अभियान आरंभ की गई. इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी वहां पहुंची लेकिन पुलिस को देखकर गाड़ी पर सवार लोग गाड़ी को सड़क पर ही खड़ी कर भागने लगे.

इसके बाद पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर भाग रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. जब गाड़ी की छानबीन की गई तो उसमें 45 बॉक्स में बंद लगभग 45 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वे लोग उत्तराखंड के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि तस्कर झारखंड के बाहर से गांजा ला रहे थे और इसे दूसरे राज्यों में बेचने जा रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *