Atiq

जुमे की नमाज के बाद अतीक के समर्थन में नारेबाजी

बिहार

पटना :  रमजान के आखिरी जुमे के दिन अलविदा की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी बाहुबली व गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई. इन लोगोंं ने भाजपा के खिलाफ भी नारेबाजी की.

भाजपा सरकारों के खिलाफ नारेबाजी

शुक्रवार को पटना रेलवे स्टेशन के पास जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज के बाद एक समूह ने सड़क पर आ गया और काफी देर तक भाजपा सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रईस गजनवी बताया.

अतीक को मरवाने में मीडिया, सरकार और पुलिस का हाथ

उसने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि अतीक को मरवाने में मीडिया, सरकार और पुलिस सबका हाथ है. जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिद और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था, लेकिन पुलिस ने नारेबाजी करने वालों से दूरी बनाये रखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *