रांची : रांची के खिलाड़ियों ने SKUCCII सुपर क्लिनिक एनएससीआई स्क्वैश ओपन 3 चैंपियनशिप (SKUCCII Super Cliniq NSCI Squash Open 3 Championship) 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची शहर का नाम रोशन किया. 14 से 18 सितंबर 2024 तक मुंबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में BU-13 कैटेगरी के फाइनल मैच रांची के वेदांत अग्रवाल ने कड़े संघर्ष में धामपुर के अंश कुमार को 11-6, 9-11, 11-9, 11-8 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं GU-17 कैटेगरी में आद्या बुधिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में द्वितीय स्थान हासिल किया.
Cross Court के कोच पुनीत पारीक, निलेश पाल, उदय चंद राय, विजय उरांव और Cross Court की संस्थापक श्वेता बुधिया ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी.