लेवी वसूलने के फिराक में छह अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

Latehar : बारियातु थाना क्षेत्र के मनातु रेलवे स्टेशन के जंगल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लोडेड 7.62 एमएम की पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, चार मोबाइल फोन और 28,500 रुपये लेवी की रकम बरामद हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों में रुपेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, बिनोद कुमार गंझू, बादल गंझू, सुनील कुमार यादव और राजगीर गंझू शामिल हैं। सभी चतरा जिले के निवासी हैं और उनकी उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है। पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन मजदूरों से लूटे गए थे, जबकि नगद राशि लेवी की थी।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 2 अगस्त को केईसी लिमिटेड कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट और फायरिंग की गई थी। इस दौरान जेजेएमपी के नाम से लेवी के पर्चे भी छोड़े गए थे। जांच में पता चला कि यह वारदात जेजेएमपी की नहीं बल्कि एक संगठित गिरोह की थी। घटना में आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल थे।
