लातेहार

लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

लातेहार, 11 जुलाई – जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के गिरोह पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने गिरोह के छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. शाहिद अंसारी, नितेश उरांव, तरुण यादव, शमशाद अंसारी, मो. मोजम्मिल अंसारी और मनोज तूरी शामिल हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अपराधी चिरो मोड़ के पास यात्री शेड में हथियारों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापेमारी कर सभी अपराधियों को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी शराब के नशे में थे। पुलिस ने उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, हथियार और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जांच में सामने आया है कि ये सभी आरोपी 10 जून को चंदवा के टोरी साइडिंग में रंगदारी को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थे और एक बार फिर हमले की तैयारी में थे। पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई।

पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपी मनोज तूरी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मनोज तूरी पर चंदवा और बालुमाथ थाना क्षेत्रों में कई गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता में कहा कि इन गिरफ्तारियों से गिरोह की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता है। इससे इलाके में आम लोगों का पुलिस पर विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *