Home

कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार, कोयला साइडिंग पर हमलों में थे शामिल


लातेहार, 2 अगस्त । लातेहार पुलिस ने जिले के विभिन्न कोयला साइडिंग क्षेत्रों में आतंक फैलाने वाले कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में हजारीबाग के बालेश्वर कुमार और शंकर महतो, रांची के बबलू कुमार, लातेहार के मनोज कुमार साहू, बालूमाथ के मुकेश कुमार और बरवाडीह के सागर कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि इन अपराधियों ने चंदवा, बालूमाथ और बारियातू थाना क्षेत्रों के कोयला साइडिंग पर ट्रकों में आगजनी और हमलों की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार सभी बदमाश राहुल दुबे गिरोह से जुड़े हुए हैं। इनमें से बालेश्वर कुमार और शंकर महतो पहले से ही कुख्यात अपराधी हैं और इनका संबंध अमन साव गिरोह से भी रहा है।

एसपी ने बताया कि यह गिरोह नवयुवकों को पैसों का लालच देकर अपराध की दुनिया में धकेलता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें।

गिरफ्तारी में पुलिस की अहम भूमिका

इन अपराधियों की गिरफ्तारी में डीएसपी विनोद रवानी, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा, चंदवा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान सहित सब इंस्पेक्टर अनुभव सिन्हा, जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार मंडल, अमित कुमार रविदास, गौतम कुमार, अजीत कुमार और श्रवण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


यदि आप चाहें तो इस रिपोर्ट में केस नंबर, FIR विवरण या चार्जशीट की जानकारी भी जोड़ी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *