Jamshedpur

Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस-आरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च

पूर्वी सिंहभूम

Jamshedpur :  जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में स्थिति तनावपूर्ण है. आज (सोमवार) सुबह पुलिस और आरपीएफ ने इलाके में फ्लैग मार्च किया.

मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अस्थाई प्रतिबंध

प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण का दावा कते हुए पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा (धारा 144) लगाते मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है.

शास्त्री नगर में धार्मिक झंडे के अपमान से हालात बिगड़े

दो समुदायों में तनाव की शुरुआत शनिवार को उस समय हुई जब शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर के चौक पर महावीरी झंडा उतारा गया. झंडा के बांस में बंधे मांस के टुकड़े देख लोगों की आंखें पथरा गईं. यह बात कुछ ही देर में जंगल में आग की तरह फैल गई. मगर किसी तरह लोगों को शांत किया गया. रविवार को मंदिर कमेटी की बैठक के दौरान पत्थर फेंकने के बाद बवाल शुरू हुआ. इसके बाद दो समुदायों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई.

झड़प में छह पुलिसकर्मी घायल

शास्त्री नगर में हिंसा की खबर मिलते ही आला अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. हिंसा पर आमादा लोगों को समझाने की कोशिश की. जब हिंसा नहीं रुकी तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. बवाल कर रहे लोगों से हुई झड़प में करीब छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.

हिंसा के बाद जागा प्रशासन

Jamshedpur :  जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश की है. इन तत्वों की पहचान की जा रही है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. क्षेत्र में दंडाधिकारी, पुलिस बल, क्यूआरटी, आरएएफ, एंटी रायट रिसोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही अगले आदेश तक अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं. सभी से मुख्यालय न छोड़ने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *