रांची : झारखंड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार द्वारा पुनः एसआईटी का गठन किया गया है. इस कार्य के लिए संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे. एसआईटी में चार पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. इससे संबंधित आदेश मंगलवार को वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा जारी कर दिया गया.
प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तारी का आदेश
झारखंड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023, 28 जनवरी को निर्धारित था लेकिन परीक्षा संचालन के पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था. इस घटना के उपरांत तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, सदर के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था लेकिन कांड के अनुसंधानकर्ता-सह-पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची का इस जिला से अन्यत्र स्थानान्तरण रूटीन प्रक्रिया के तहत हो गया है.
संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची को इस कांड के अग्रतर अनुसंधान के लिए अनुसंधानकर्ता के रूप में नामित किया गया है. एसआईटी को उपरोक्त प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.
नामकुम थाना में दर्ज है मामला
इस संदर्भ में नामकुम थाना कांड संख्या 45/24, दिनांक 29 जनवरी को आईपीसी की धारा- 467/ 468/420/120बी., 66 आई.टी. एक्ट एवं 12 झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम और निवारण) अधिनियम 2023 के अन्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज किया गया है.