रांची : सिमडेगा जिला स्तरीय सब जूनियर महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के लिए ठेठईटांगर प्रखंड पूर्वी टीम के लिए हॉकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आज जोराम खेल मैदान में आयोजित हुआ. जिसमें केरिया, जोराम,राजाबसा, घुटबाहर और ठेठईटांगर पंचायत के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
केरसई पश्चिमी का कल व पूर्वी के लिए चयन ट्रायल चार को
केरसई प्रखंड पश्चिमी के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 02अप्रैल को करगागुड़ी स्कूल मैदान में किया जाएगा. जिसमे बासेन पंचायत, किनकेल पंचायत और बाघडेगा पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. केरसई प्रखंड पूर्वी के लिए 04अप्रैल को टैसर खेल मैदान में जिसमे केरसई पंचायत, कोंजोबा पंचायत, पूर्वी तैसेर और पश्चिमी टैंसर पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.
कोलेबिरा पूर्वी के लिए चार व बांसजोर के लिए पांच अप्रैल को
कोलेबिरा प्रखंड पूर्वी के लिए चार अप्रैल को लचड़ागढ़ स्कूल मैदान में जिसमे कोलेबिरा प्रखंड के लचड़ागढ़ पंचायत, एयडेगा पंचायत और टूटीकेल पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. बांसजोर प्रखंड के लिए पांच अप्रैल को बांसजोर खेल मैदान में जिसमे बांसजोर पंचायत के सभी पंचायतों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.
ठेठईटांगर प्रखंड पश्चिमी में पांच अप्रैल को
ठेठईटांगर प्रखंड पश्चिमी के लिए पांच अप्रैल को रेगारी मिडिल स्कूल के मैदान में जिसमे बाघचट्टा पंचायत, कोनपाला पंचायत और पैकपारा पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. केरसई प्रखंड के पश्चिमी में बासने पंचायत, किनकेल पंचायत और बाघडेगा पंचायत के महिला और पुरुष हॉकी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.
मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बाद जिला स्तरीय चैंपियनशिप
हॉकी सिमडेगा के द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय सब जूनियर महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों के स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रत्येक प्रखंडों में खुली चयन ट्रायल कराकर टीम का गठन कर रहे हैं.
20- 20 सदस्यों वाली ठेठाटांगर प्रखंड पूर्वी टीम गठित
हॉकी सिमडेगा के वेदप्रकाश भोक्ता की अगुवाई आज के चयन ट्रायल से 20- 20 सदस्यों वाली महिला और पुरुष ठेठाटांगर प्रखंड पूर्वी के लिए टीम का गठन किया गया जो टीम हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेगी.