रांची : गिरीअंचल महावीर मंदिर, चूना भट्ठा, मधुकम का दो दिवसीय रजत जयंती महोत्सव आज संपन्न हुआ. यह महोत्सव महावीर मंदिर स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 8 से 9 फरवरी तक आयोजित किया गया.
रामचरितमानस पाठात्मक यज्ञ का आयोजन

इस अवसर पर श्री रामचरितमानस पाठात्मक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें आगंतुक भजन मंडली ने श्री राम और हनुमान जी के भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया. मौके पर मंदिर के पुरोहित देवेंद्र कुमार मिश्र ने बालाजी के भक्तों और गिरीअंचल महावीर मंदिर समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी.
महाश्रृंगार एवं भव्यआरती, अखण्ड मानस पाठ का समापन
महोत्सव के तहत बुधवार को प्रातः 7 बजे महाश्रृंगार एवं भव्यआरती किया गया. 10 बजे से अखण्डमानस पाठात्मक यज्ञ आरम्भ हुआ और संध्या 7 बजे पुनः महाआरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया. आज गुरुवार को प्रातः 7 बजे हनुमान जी का भव्य आरती की गयी और संध्या समय अखण्डमानस पाठ का समापन हुआ.
महाभंडारा में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
समापन के पश्चात आरती एवं भव्य महाभंडारा का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. महोत्सव को सफल बनाने में उत्तम कुमार चौधरी, अमित कुमार, अरुण गुप्ता, अजय कुमार, सोनू कुमार, शुभम कुमार, डॉ वाई आर वर्मा सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.