रांची : गिरी अंचल महावीर मंदिर पूजा समिति द्वारा दो दिवसीय महावीर मंदिर का रजत जयंती महोत्सव आयोजित किया गया. यह महोत्सव मंदिर स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.
रामचरितमानस पाठात्मक यज्ञ का आयोजन
इस अवसर पर श्री रामचरितमानस पाठात्मक यज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर मंदिर के पुरोहित देवेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि इस धार्मिक अवसर पर आप सभी भक्त भाई एवं बहन तन- मन-धन से सहयोग रखते हुए प्रभु कृपा प्राप्त करें.
कल प्रातः 7 बजे हनुमान जी की भव्य आरती
महोत्सव के तहत बुधवार को प्रातः 7 बजे महाश्रृंगार एवं भव्यआरती की गयी. 10 बजे से अखण्डमानस पाठात्मक यज्ञ आरम्भ हुआ और संध्या 7 बजे पुनः महाआरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया. कल गुरुवार को प्रातः 7 बजे हनुमान जी की भव्यआरती की जाएगी. संध्या 4 बजे के करीब अखण्डमानस पाठ का समापन होगा. समापन के पश्चात आरती एवं महाभंडारा आयोजित किया जायेगा.