नए वक्फ कानून के विरोध में मौन जुलूस, विधायक ने सौंपा एसडीओ को ज्ञापन

यूटिलिटी

पलामू : नए वक्फ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के गांव-गांव से हजारों की संख्या में निकले मुस्लिम समाज के लोगों ने मौन जुलूस निकाला और केन्द्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की. जुलूस में विभिन्न राजनीतिक, गैर राजनीतिक दल और संगठन के लोग शामिल हुए. जुलूस की समाप्ति पर अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

जुलूस से पहले हुसैनाबाद के लंबी गली स्थित इमली मैदान में सारे लोग जुटे. उन्होंने सर्व प्रथम तिलावत ए कुरान ए पाक से कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों से हाथ में तख्ती लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अनुमंडल कार्यालय तक चलने को कहा गया. कतार में हजारों लोग मौन जुलूस में निकल पड़े. जुलूस में शामिल लोगों के हाथ में तख्तियां थीं, जिसमें नए वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की गई थी. इस विरोध प्रदर्शन के लिए 11 सदस्यीय सरपरस्तों की टीम बनाई गई थी. इस टीम में शामिल लोगों के नेतृत्व में हजारों लोग जुलूस में शामिल हुए. सदारत अबू नसर सिद्दीकी और संचालन मसरूर अहमद ने किया.

जुलूस और कार्यक्रम में हुसैनाबाद विधायक सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सिंह, धनंजय तिवारी, शिया मस्जिद के इमाम ए जुमा मौलाना सैयद शजीर रिजवी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, बसपा नेता अजय भारती, राजद नेता रमाशंकर चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे.

जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अनुमंडल कार्यालय हुसैनाबाद पहुंचा और ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से नए वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की गई है. जुलूस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वक्फ कानून दोनों का विरोध किया गया.

मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध में मार्च निकाला गया है. मार्च शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि एक खास राजनीतिक दल का अब यही काम रह गया है. जनता को भ्रमित करने का वह असफल प्रयास कर रहे हैं. वह अपनी मनसा में कभी कामयाब नहीं होंगे.

भारत की गंगा जमुनी तहजीब आज भी देश के लोगों में कायम है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन पूरी तरह इसका विरोध कर रहा है. संविधान के खिलाफ जाकर यह सरकार दलितों अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का काम कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सड़क से संसद तक इसका विरोध हो रहा है.

एसडीओ को ज्ञापन देने वालों में विधायक संजय कुमार सिंह यादव, सत्यनारायण सिंह, धनंजय तिवारी, शशि कुमार, एजाज हुसैन उर्फ छेदी, अब्बास अंसारी, अबू नसर सिद्दीकी, मसरूर अहमद, गयासुद्दीन सिद्दीकी सहित कई लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *