Home

हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में हुआ 163वां श्री सुंदरकांड पाठ, भक्तिमय हुआ माहौल

रांची, 22 जुलाई — राजधानी रांची स्थित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से 163वां श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर परिसर “मनोरथ जो कोई लावे, सोई अमित जीवन फल पावे” के भजन और “बजरंग बली की जय” के जयकारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर किशोरी लाल बरनवाल, शकुंतला देवी, अजय व खुशबू बरनवाल ने अपने परिवार के साथ बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित की और केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया।

श्रीरामचरितमानस की पूजा के बाद पाठ-वाचकों को चंदन अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया। मनीष सारस्वतओम शर्मा ने अपने सहयोगियों संग ढोलक-ढपली के संग श्री हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ कराया। इसके बाद संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में महाआरतीप्रसाद वितरण किया गया।

प्रसाद सेवाएं निम्नलिखित श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गईं:

  • श्रवण ढानढनिया: चना प्रसाद सेवा
  • पुष्पा देवी पोद्दार: केसरिया पेड़ा सेवा
  • मुकेश मित्तल: गिरिगोला सेवा
  • राजेश जायसवाल: फल प्रसाद सेवा

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, किशोरी लाल बरनवाल, हर्ष, कृष्णा, संकेत समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।


श्याम मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन बुधवार को

हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में संस्था मुक्ति के तत्वावधान में सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन बुधवार, शाम 4:00 बजे से किया जाएगा। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।


श्रावण अमावस्या महास्नान 24 जुलाई को खाटूनरेश धाम में

श्रावण अमावस्या महास्नान का आयोजन गुरुवार, 24 जुलाई को खाटूनरेश में किया जाएगा। इस अवसर पर सभी देवी-देवताओं को नवीन पोशाक, फूलों का विशेष श्रृंगार, और पंचमेवा का भोग अर्पित किया जाएगा।
यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल (मोनू) ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *