
रांची : श्री श्याम मण्डल, रांची का तीन दिवसीय विराट फाल्गुन सतरंगी महोत्सव नौ से 11 मार्च तक श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जाएगा. सभी कार्यक्रमों का आयोजन राजधानी रांची के अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित किया जाएगा. महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप रेखा देने के लिए मंडल के सदस्य काम कर रहे हैं . कार्यक्रम को लेकर पूरे मन्दिर की साफ सफाई के बाद आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है और श्रृंगार के लिए कोलकाता से आए हुए कारीगरों की टीम कार्य में जुटी है.
वहीं नौ मार्च को दोपहर तीन बजे श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर ( सेवा सदन हॉस्पिटल के निकट ) से विधि विधान से निशान (ध्वजा) यात्रा शुरू होगी जो रांची के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी. निशान यात्रा में दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु भक्तों को आशीष प्रदान करेंगे. साथ ही इस अवसर पर मुख्य तौर पर 750 श्रद्धालू अपने कंधों पर श्री श्याम नाम रूपी निशान लहराते हुए चलेंगे. साथ ही भजन गायक की टोली सम्पूर्ण मार्ग में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे . इस अवसर पर भक्तजनों के लिए संपूर्ण मार्ग में प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी .