रांची

महाराजा अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ


रांची : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की ओर से अग्रसेन पथ स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में रविवार से श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण से निकली भव्य कलश यात्रा से हुई, जो अग्रसेन भवन पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं, जबकि पुरुष भी पारंपरिक परिधानों में आगे बढ़े।

कथा व्यासपीठ पर विराजमान सुप्रसिद्ध कथा वाचक गुरु मां चैतन्य मीरा ने प्रथम दिवस की कथा में श्रीमद् भागवत के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि इस कथा का श्रवण जीवन में सदमार्ग, आपसी प्रेम और सामंजस्य का संदेश देता है। उन्होंने प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण को संपूर्ण सृष्टि का पालनहार बताया। कथा के दौरान भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने भक्तों से धार्मिक अनुष्ठानों में आडंबर और फिजूलखर्ची से बचने की अपील की। साथ ही उन्होंने सातों दिन सेवा कार्य करने की घोषणा की। पहले दिन भक्तों ने जरूरतमंद संस्थाओं के बीच अन्न सेवा की। कथा स्थल पर नेत्रदान को लेकर भी जागरूकता फैलाई गई और कई श्रद्धालुओं ने नेत्रदान का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान सुनीता सुनील सरावगी रहीं। अन्य यजमानों में प्रीती सतीश पोद्दार, संगीता विष्णु दत्त गोयल, शोभा बैजनाथ हेतमसरिया, ममता प्रकाश बूबना, मंजू रमेश गोयनका, किरण विजय अग्रवाल, ममता अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, गीता डालमिया, उषा गाड़ोदिया, सरोज बाजोरिया, अनु सरावगी व अन्य शामिल रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपा अग्रवाल, अनसूया नेवटिया, अलका सरावगी, मधु सर्राफ, नैना मोर, प्रीती बंका, मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेखा, मीरा टिंबडेवाल, करुणा अग्रवाल, सीमा टॉटिया, छाया अग्रवाल, सुनैना लॉयलका सहित बड़ी संख्या में महिलाओं का योगदान रहा।

अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ प्रथम दिवस की कथा संपन्न हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *