रांची : दीपावली महापर्व के अनुष्ठान अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर दीपक की लौ विद्युत साज से जगमग जगमग कर रहा है. दीपावली महापर्व का अनुष्ठान गुरुवार से रंभा एकादशी दिवस से प्रारंभ हो जाएगा. संपूर्ण मंदिर परिसर व सभी गर्भ गृहों को गंगाजल व स्वच्छ जल से साफ सुथरा किया गया है. सफाई का काम अंतिम चरण में है.
श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि 18 मीटर की 251 बिजली लड़ी से मंदिर का कोना कोना सजाया गया है. रंग बिरंगे फूलों से संपूर्ण मंदिर परिसर को सजाया जाएगा. सजावट का सभी कार्य मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनु की निगरानी में किया जा रहा है. विद्युत सज्जा से मंदिर परिसर जगमग जगमग कर रहा है. गुरुवार को सभी गर्भ गृहों को फूलों से विशेष रूप से सजाकर एकादशी कीर्तन किया जाएगा. दीपमाला प्रज्वलित की जाएगी. श्रवण जालान व नेहा जालान खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे. शनिवार को 86 वां श्री श्याम भंडारा होगा. संतु भाई मानिक 86 वें श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे.
दीपावली महापर्व का मुख्य कार्यक्रम 12 नवंबर रविवार को प्रातः से प्रारंभ
मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि दीपावली महापर्व का मुख्य कार्यक्रम 12 नवंबर रविवार को प्रातः से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगा. प्रातः खाटू नरेश का दीपावली महास्नान अनुष्ठान होगा .नवीन पोशाक पहनाकर विशेष श्रृंगार करके गुलाब के विशेष इत्र रूह से बाबा की मसाज की जाएगी. पंचमेवा का भोग लगाकर श्रृंगार आरती की जाएगी. दोपहर से मुख्य समारोह की तैयारी प्रारंभ होगी इसी दिन महास्नान के बाद केसर चंदन तिलक श्रृंगार भी किया जाएगा. कोलकाता बेंगलुरु दिल्ली से विशेष फूल मंगाए गए हैं जिसे सभी गर्भ गृह तथा मंदिर की सजावट की जाएगी. दीपावली के अवसर पर मंदिर में शुद्ध घी के लड्डू बनाए जाएंगे जो भोग अर्पित कर भक्तों में वितरित किए जाएंगे सभी अनुष्ठान खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुरूप किए जाएंगे.
महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि
महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि सायं काल मंदिर के पट दीपमालिका के साथ दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे जो रात 11:00 बजे तक खुले रहेंगे दीपावली के अवसर पर सभी भक्तजन बाबा के मंड की चौखट पर दीप जला सकते हैं. दीपक घी रुई बत्ती माचिस श्री श्याम मंदिर में भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगा. मंड में दीप जलाने वाले भक्तों को स्नान करके शुद्ध होकर आना चाहिए चमड़े की वस्तु मोज़ा मोबाइल आदि बाहर रखना होगा इनका प्रवेश वर्जित होगा. रामगोपाल साबू विजयश्री साबू अश्विनी साबू आकांक्षा मित्तल साबू दीपावली अनुष्ठान की सेवा निवेदित करेंगे. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू मंत्री श्याम सुंदर शर्मा उपमंत्री अनिल नारनोली ने सभी भक्तों को दीप मालिका-दीप प्रज्वलित करने के लिए आमंत्रित किया है.
ज्ञातव्य है कि वर्ष में एक दिन दीपावली की रात सभी भक्तों को मंड की चौखट पर दीप जलाने तथा माथा टेकने का अवसर मिलता है.