श्री मुकुंदानंद जी महाराज का आज रांची होगा आगमन

यूटिलिटी

दो दिवसीय कार्यक्रम में आध्यात्मिक साधना के द्वारा जीवन में परिवर्तन रहस्य को बताएंगे

रांची : राँची में जगद्गुरुकृपालु योग यानि जे.के.योग इंडिया व अशोक नगर देवालय एवं चिंतन स्थल समिति, राँची के संयुक्त प्रयास से पूजनीय स्वामी मुकुंदानंद जी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 एवं 21 फरवरी 2025 को देवालय मंदिर (अशोक नगर रोड नंबर 2) के सभागर में सायं 5 बजे से 8 बजे तक किया जा रहा है.

इस अवसर पर पूज्यनीय स्वामी श्री मुकुंदानंद जी महाराज के श्री मुख से संतो की प्रेरणादायक प्रसंग के माध्यम से आध्यात्मिक साधना के रहस्य जानने का स्वर्णिम अवसर हमें प्राप्त होगा.

स्वामी मुकुंदानंद जी महाराज विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक शिक्षक, मन-प्रबंधन के विशेषज्ञ तथा आई आई टी एवं आई आई एम जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र भी रहे हैं.

रांची केंद्र प्रभारी बहन कृष्णा तुलसी जी ने बताया 20 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे स्वामी जी का आगमन रांची एयरपोर्ट पर जहाँ स्वामी जी का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया जाएगा. इस अवसर पर

सायं 5:30 बजे अशोकनगर, देवालय एवं चिंतन स्थल के सभागार में स्वामीजी के करकमलों से उनके द्वारा रचित पुस्तकों पर जो भी धर्म प्रेमी उनके हस्ताक्षर लेना चाहें और उनसे व्यक्तिगत रुप से मिलकर स्वामी जी का अभिनंदन,अभिवादन करना चाहें वो समय पर कर सकेंगे.

सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रवचन के द्वारा  आध्यात्मिक साधना संबंधित चिंताओ का समाधान करेंगे एवं जीवन परिवर्तन से संबंधित दिब्य चर्चाओं पर अपनी बात रखेगे.

संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव बी बी मिश्रा ,रांची केंद्र प्रभारी बहन कृष्णा तुलसी ने रांची के समस्त धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप इष्ट मित्रों सहित सपरिवार पधार कर  इस दो दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का पूर्ण लाभ लेंवे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *