bhandara

श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद वितरित

राँची

रांची : गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर (मंगल  राधिका सदानंद सेवाधाम आश्रम) के प्रांगण मे गुरु प्रेमी प्रभु प्रेमीजन के एव उनके परिवार के सौजन्य से अपने माता पिता अपने परिवार के पूर्वजो की स्मृति में श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सदस्य   ओमप्रकाश सरावगी,पुर्णमल सर्राफ के द्वारा वहाँ के भक्त जनों ग्रामीणों एवं मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ ने मंदिर परिसर मे आये हुए भक्त प्रेमीयो,राहगीरों एवं बच्चों के बीच 113 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का विधिवत उद्धाटन कर वितरण  किया गया.       

भंडारे मे समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे                                           

 प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे मे समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे है.निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे के प्रसाद मे समाज एवं संस्था के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम मे अनुदान कर भंडारे का निःशुल्क वितरण किया जाता है.

आज के 113 वें प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप से श्री कृष्ण प्रणामी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,ओमप्रकाश सरावगी, पुर्णमल सर्राफ,पवन पोद्दार, शंकर मोदी,धीरज कुमार गुप्ता,महेश वर्मा चन्द्रदिप साहु,आलोक सिंह,बसंत वर्मा,परमेश्वर साहु,महिला समिति की सुनीता अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, ललिता पोद्दार, रेखा पोद्दार एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह  जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *