रांची : बजरंग बली की जय सालासर वाले हनुमान जी की जय जयकारों के बीच हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज जगदीश ढानढनिया, सुमित्रा ढानढनिया ने हनुमान जी महाराज की अखंड पावन दिव्य ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा, गुड़, चना, संतरा फल, अंगूर, फल व पंचमेवा का प्रसाद अर्पित किया.
सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय सामूहिक पाठ
अवसर था श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित 36वें श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा के संगीतमय सामूहिक पाठ के आयोजन का. ढानढनिया परिवार ने रामचरितमानस ग्रंथ व पाठवाचक को चंदन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया. मंडल के उप मंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान संपन्न करवाया.
पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने पाठ करवाया
श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ श्री गणेश वंदना करके ढोलक, डफली, झांझ-कड़ताल के वादन के साथ श्री सुंदरकांड का पाठ मंदिर में उपस्थित सैकड़ों भक्तजनों से करवाया. पाठ के समय श्रद्धा और भक्ति की गंगा में भक्तजन भावविभोर होकर गोता लगा रहे थे.
भजनों का गायन, प्रसाद वितरित किया गया
पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया. श्री सुंदरकांड के पाठ के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके महाआरती करके भक्तजनों के बीच सभी तरह का प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर सुभाष रौनक पोद्दार ने घृत सेवा, श्रवण ढानढनिया चना प्रसाद सेवा व एक भक्त ने गिरीगोला सेवा निवेदित की.
इनका रहा सहयोग
मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनौली, पंकज गाड़ोदिया, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, श्याम सुंदर जोशी, कमल लोहिया, मीरा अग्रवाल आदि ने उपस्थित रहकर व्यवस्था व प्रसाद वितरण में सहयोग किया.
शनिवार को श्री श्याम भंडारा
श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार 11 फरवरी को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में संध्या 5:00 से 49 वां श्री श्याम भंडारा होगा. श्यामसुंदर गाड़ोदिया, सतीश गाड़ोदिया, ममता गाड़ोदिया, पंकज गाड़ोदिया, दीपाश्रीं गाड़ोदिया अपने परिवार के साथ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे.