राँची : जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपिस तिहूँ लोक उजागर, राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा के संगीतमय स्वर से हरमू रोड़ का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. भक्तजन श्री हनुमान जी महाराज की भगती में लीन थे. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री हनुमान जयंती के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. श्री हनुमान जी महाराज को नवीन पोशाक पहनाया गया. विभिन्न फूलों से महाबली के गर्भगृह को सजाया गया. लाल गुलाब की मोटी माला हनुमान जी महाराज को पहनाया गया.
राजेश सिंघानिया ने अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित की, भोग अर्पित किया
श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि कांके रोड़ निवासी राजेश सिंघानिया, सारिका सिंघानिया, हर्ष सिंघानिया ने महाबली कि अखण्ड पावन ज्योति प्रज्जलवित करके केशरिया पेड़ा, काजू, किशमिश, चना, गुड़, खीर, रोट, टॉफी, संतरा, व अंगूर फल का भोग अर्पित कर सबके लिए सुख समृद्धि क़ी प्रार्थना क़ी. मंडल के उप मंत्री अनिल नारनौली ने पूजन अनुष्ठान सम्पन्न करवाया. श्रवण ढाढ निया ने चना प्रसाद, सुरेश मीरा अग्रवाल ने फल प्रसाद, राजेश सिंघानिया ने श्रृंगार व मिष्ठान प्रसाद क़ी सेवा निवेदित क़ी.
मनीष सारस्वत्, ओम शर्मा व अन्य ने संगीतमय पाठ प्रारम्भ किया
इसके बाद मनीष सारस्वत्, ओम शर्मा व अन्य ने श्री गणेश वंदना करके 44 वें श्री सुन्दरकांड व श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ प्रारम्भ किया. ढोलक, डपली,, केशीओ, झांज, खड़ताल, के स्वर के साथ मंदिर में उपस्थित सैंकड़ो भगतों ने पाठ में भाग लिया . हनुमान जी क़ी अखण्ड ज्योति में आहूति देने के लिए भगतों क़ी कतार लगी रही . प्रसाद वितरण भी किया जा रहा था . भगतों का आना जाना लगा रहा . भगतजनों द्वारा भजन संकीर्तन भी किया गया . महाआरती तथा दिव्य प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढाढनिया, मंत्री श्याम सुन्दर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनौली, रतन शर्मा, मीरा अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे. इसके पूर्व प्रातः 11 वॉ श्री शालीग्राम पूजन- श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया.