रांची : देवघर में 21 जुलाई से बाबाधाम में मेला शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी जाेर-शाेर से हाे रही है. इसके मद्देनजर ऊर्जा विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. ऊर्जा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसमें ऊर्जा विभाग की ओर से अभियंताओं की एक टीम श्रावणी मेला में नियुक्त की गयी है.
ऊर्जा विभाग की ओर से बहाल ये टीम मेला से पूर्व विद्युत उपकरणों का जायजा लेगी. साथ ही मेला के दौरान विद्युत सज्जा और उपकरणों की निगरानी करेगी. इसके लिये उर्जा विभाग की ओर से वासुकीनाथ में भी अभियंताओं की बहाली की गयी है. जारी आदेश में बताया गया है कि बाबाधाम और वासुकीनाथ परिसर में विद्युत उपकरणों एवं विभिन्न स्थलों पर निर्मित पंडालों में किये गये अस्थायी बिजली कनेक्शन की सुरक्षा जांच और उसके उपायों को लेकर टीम काम करेगी. इसके तहत विद्युत निरीक्षक रांची प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, सहायक विद्युत अभियंता रांची अजय कुमार सिंह, शैलेजानंद प्रकाश, दीपक रजक, कनीय अभियंता कुदन कुमार दास और विकास कुमार यादव की तैनाती श्रावणी मेला के लिए की गयी है.