राँची में शोतोकान कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, कराटेकाओं को दिया गया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण
राँची, 1 अगस्त 2025: शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आज डांगरा टोली, राँची स्थित कराटे सेंटर में एक विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्लब से जुड़े कराटेकारों को सेल्फ डिफेंस और बेसिक कराटे तकनीकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक एवं टेक्निकल डायरेक्टर श्री हँसी मानस सिन्हा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों के साथ-साथ कराटे की मूलभूत शैलियों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बेल्ट ग्रेडेशन में उत्तीर्ण होने वाले कराटेकारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए, जो उनके प्रशिक्षण और उपलब्धि को मान्यता देते हैं।
कार्यक्रम में शिहान संजय मिश्रा ने विशेष रूप से सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया और उपस्थित कराटेकारों को मार्गदर्शन दिया।
यह प्रशिक्षण शिविर प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मरक्षा कौशल को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
