Ranchi : आज शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में श्री अरबिंदो सोसाइटी कराटे सेंटर, देवी मंडप रोड रातु रोड रांची में कलर बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट पास करने वाले सभी कराटेकारों को शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक हांसी मानस सिन्हा के द्वारा सार्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस अवसर पर सेंसी संजय मिश्रा, सेंसी संजय कुमार, लखन प्रसाद, सेंसी उमेश कुमार रजक और सेंसी अमर वर्मा सहित कई कराटेकार उपस्थित थे.