Ranchi : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आज डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर डोरंडा रांची में कलर बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट एवं कराटे कैंप का आयोजन किया गया. जिसमे शोकफ रांची के विभिन्न सेंटरों से 122 कराटेकरो ने भाग लिया. व्हाइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के कराटेकरो का ग्रेडेशन हुआ.
बेल्ट ग्रेडेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कराटेकारो को मेडल दे कर सम्मानित किया गया
कैंप एवं ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक व मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा के द्वारा लिया गया. हांशी मानस सिन्हा का सहयोग शोकफ के टेक्निकल डायरेक्टर शिहान रंजीत मेहता, कराटे प्रशिक्षक सेंसाई बबलु कुमार, सेंसाई संजय मिश्रा, सेंसाई अमर वर्मा, सेंसाई सुनील मेहता, सेंसाई कुलदीप साहु, सेंसाई परमानंद गुप्ता, सेंसाई पवन कुमार, सोनू कुमार पवन केशरी के द्वारा किया गया. कैंप के द्वारान कराटेकारो को सेल्फ डिफेन्स, कुमिते का ट्रेनिंग दिया गया. बेल्ट ग्रेडेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले विभिन्न बेल्ट के कराटेकारो को हांशी मानस सिन्हा एवं शिहान रंजीत मेहता द्वारा शोकफ का मेडल दे कर सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने वाले कराटेकार इस प्रकार है
अद्विका प्रजापति, सुशांत गारी, रिषिका बिरूली, शिभाम मिश्रा,प्रभास मेहता, कृषिका रॉय, अक्षिता सांवी,शिभम मेहता, शश्वत, प्रज्ञा भुइंया, अतुल कुमार राम, निलेश कच्छप, प्रियांशी जैस्मिन, खाका, अनुषा सिन्हा, पूजा कुमारी, सुमन एक्का.