कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर वोट के साथ बहुमत में है. कांग्रेस खेमे में लोग खुशियाँ मना रहे हैं, वहीं सीएम पद पर कौन आरूढ़ होगा स्पष्ट नहीं हुआ है. डीके शिवकुमार, जिन्होंने चुनाव में कड़ी मेहनत की है, पद के प्रबल दावेदार मान रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया उनका समर्थन करेंगे.
शिवकुमार का तर्क- पार्टी को जिताने की चुनौती से शीर्ष नेता पीछे हट गये थे
श्री शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया. अपने दावे को लेकर तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने की चुनौती लिये जाने के दौरान शीर्ष नेता पीछे हट गये थे, तब वह आगे आये और इसकी जिम्मेदारी ली.
गुंडुराव साहब और सिद्दारमैया साहब- दोनों ने इस्तीफा दे दिया था
उन्होंने कहा, “ इससे पहले कि मैं पार्टी की जिम्मेदारी लेता, दिनेश गुंडुराव साहब और सिद्दारमैया साहब- दोनों ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि यह उनके हाथ से बाहर है. इसके बाद श्रीमती सोनिया गांधी ने मुझे बुलाया और यह जिम्मेदारी दी.”
सोनिया गांधी, खड़गे जेल में मुझसे मिले, ताकत दी
शिवकुमार ने कहा “ श्रीमती सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं ने जेल में मुझसे मुलाकात की और मुझे ताकत दी. मैंने अपने लिए कुछ नहीं किया. मैंने इसे पार्टी के लिए किया है. दिन- रात मैंने कड़ी मेहनत की है और सभी को अपने साथ लिया. सभी ने सहयोग किया तथा इसी कड़ी मेहनत के कारण हम सत्ता पाने में कामयाब रहे.”
2018 में मुझे मंत्री नहीं बनाया गया, मैंने अच्छा व्यवहार किया
उन्होंने कहा, “ इससे पहले 2018 में मुझे मंत्री नहीं बनाया गया था, लेकिन मैंने अच्छा व्यवहार किया. मैंने तब श्री सिद्दारमैया के लिए काम किया और मैं अपने लिए उनसे भी उम्मीद करता हूं.” श्री शिवकुमार ने हालांकि स्पष्ट किया कि उनके और श्री सिद्दारमैया के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि मेरे और उनके बीच मतभेद हैं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है.”
इधर सिद्दारमैया अपने पक्ष में विधायकों से समर्थन जुटा रहे
इस बीच मुख्यमंत्री के अन्य दावेदार श्री सिद्दारमैया अपने पक्ष में विधायकों से समर्थन जुटा रहे हैं. वह उन कई विधायकों के साथ कांग्रेस नेता बैराथी सुरेश के कार्यालय में बैठक कर रहे हैँ, जो उनके समर्थक बताये जा रहे हैं. इससे पहले पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे, एमबी पाटिल, जमीर अहमद खान और अन्य ने श्री सिद्दारमैया से मुलाकात की.
सैयद नसीर ने कहा- दो- तीन दिन में नाम की घोषणा होगी
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा दो- तीन दिन में कर दी जायेगी. उन्होंने कहा, “हम भी जल्द से जल्द कैबिनेट के गठन की तैयारी कर रहे हैं.”