Home

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो में 280 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

रांची | 21 जुलाई 2025 :पूर्व प्रधानमंत्री श्री राहुल गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित “राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह” के अंतर्गत कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को बेड़ो स्थित एसएस प्लस टू हाईस्कूल में 280 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।


🏅 शीर्ष टॉपर और अन्य प्रतिभाओं का अभिनंदन

विशेष रूप से सम्मानित छात्र:

  • मैट्रिक टॉपर: श्रुति कुमारी (94%)
  • इंटर साइंस टॉपर: कल्याणी कुमारी (90%)
  • इंटर कॉमर्स टॉपर: मोनिका कुमारी (76%)
  • इंटर आर्ट्स टॉपर: उषा कुमारी (82%)

मंत्री तिर्की ने इनके अलावा अन्य टॉपरों को भी प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किये।


✍️ शिक्षा ही गरीबी एवं पिछड़ेपन से निकले रास्ता

मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा:

“राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान केवल सम्मान नहीं, बल्कि सफलता की पहली सीढ़ी है। शिक्षा ही गरीबी और पिछड़ेपन के दलदल से बाहर निकालने का मार्ग है।”

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जाति–धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर शिक्षा से ही जीवन संवारे


🏫 नई शिक्षा नीति पर टिका निशाना

मंत्री तिर्की ने शिक्षा नीति पर भी जोरदार टिप्पणी की:

  • कहा कि “नयी शिक्षा नीति बिना तैयारी के थोपने* से ग्रामीण स्कूलों में अव्यवस्था और संसाधन संकट पैदा हो रहा है।
  • उन्होंने ग्रामीण शिक्षा संरचना को मजबूत रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

👥 कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य अतिथि

सम्मान समारोह में उपस्थित थे:
बेड़ो अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, प्राचार्य हेंडरिता मिंज, जिला परिषद सदस्य बेरोनिका कच्छप, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, फातिमा तिर्की, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, नवल किशोर सिंह, मुखिया सुशांति भगत, मानकु कुजूर, साथ ही अभिभावक, शिक्षक और ग्रामीण प्रतिनिधि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *