![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/470221543_461790816957737_3943992028647241575_n.jpg?stp=dst-jpg_p526x296_tt6&_nc_cat=109&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=kx0MPF6bUIsQ7kNvgH00_Ri&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=Aal5dKFFjIXYBZ-DlH7r6Yt&oh=00_AYBNFP82fFIAtNRVZLMJRzJ4bYwz8k8ymO2DnLezKZJ_jQ&oe=6764BC34)
Ranchi : दिल्ली में चल रहे सब जूनियर ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का समापन हुआ. समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिता के सफल आयोजन को देखते हुए विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
झारखंड से कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ट्राइबल और माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन सह ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शिहान सुनील किस्पोट्टा सम्मानित किए गए. कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर इन्हें सम्मानित किया.
सुनील किस्पोट्टा ने कहा की कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा जी के अगवाई में प्रतियोगिता का भव्य आयोजन दिल्ली में किया गया ऐसे प्रतियोगिता में शामिल होने से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है.