
रांची : देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 14 और 15 दिसंबर को कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली सब जूनियर ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ट्राइबल और माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन सह ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शिहान सुनील किस्पोट्टा एयर इंडिया की विमान से दिल्ली रवाना हुए.
शिहान सुनील किस्पोट्टा आधिकारिक तौर पर इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. सुनील किस्पोट्टा ने बतलाया कि कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा जी के अगवाई में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिससे 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा. देश भर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।जो कि अपने-अपने आयु वर्ग में काता एवं वजन वर्ग में कुमिते स्पर्धा में भाग लेंगे.