Ranchi : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा को शिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल इंडियन ने झारखंड राज्य का आधिकारिक प्रशिक्षक सह: राज्य प्रतिनिधि नियुक्त किया है. यह सामान इन्हें शिकोकई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के दौरान शिकोकई के भारत प्रमुख सह: साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया.
सुनील किस्पोट्टा के मार्गदर्शन में झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं
कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा ने सुनील किस्पोट्टा को बधाई देते हुए कहा कि सुनील किस्पोट्टा के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से झारखंड राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं यह गर्व की बात है.इनके प्रयास से झारखंड के खिलाड़ियों को अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है.
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने हांशी भरत शर्मा कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी एवं महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिकोकई विश्व विख्यात शैली है इससे खिलाड़ियों को एडवांस तकनीको को सीखने का मौका मिलेगा साथ ही खिलाड़ी राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.
इन्होंने दी बधाई
शिहान सुनील किस्पोट्टा के मुख्य प्रशिक्षक चुने जाने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाई अनिल किस्पोट्टा सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो, राकेश तिर्की, कुंदन उरांव, पीटर कच्छप, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार आदि ने बधाई दी.
झारखंड राज्य प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद शिहान सुनील किस्पोट्टा ने राज्य के 12 जिलों में प्रतिनिधियों को नियुक्त किया जो कि जिला स्तर पर शिकोकई शैली का प्रशिक्षण देंगे. इन जिलों में लातेहार, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, देवघर, दुमका, खूँटी, सिमडेगा, गुमला, गढ़वा शामिल है.