शिहान सुनील किस्पोटा ईस्ट इंडिया के संयुक्त सचिव बने

यूटिलिटी

रांची : कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में बिहार के राजधानी पटना में 27 सितंबर से शुरू हुए ईस्ट इंडिया कराटे प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हंशी भरत शर्मा ने झारखंड के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा को ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया.

ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के महासचिव शिहान पंकज कांबली ने शिहान सुनील किस्पोट्टा के संयुक्त सचिव नियुक्त किए जाने की विधिवत्त घोषणा की.

इस अवसर पर हंशी भरत शर्मा ने स्मृति चिन्ह देखकर सुनील किस्पोट्टा को सम्मानित किया साथ ही ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष हंशी प्रेमजीत सेन एवं महासचिव शिहान पंकज कांबली ने शोल पहनाकर इनका स्वागत किया.

हंशी भरत शर्मा ने कहां की जिस प्रकार से सुनील किस्पोट्टा के द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं. यह झारखंड के साथ देश के लिए भी गौरव की बात है और ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन में इनका होना एसोसिएशन को और मजबूत करेगा.

अध्यक्ष प्रेमजीत सेन ने सुनील किस्पोट्टा को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर तरीके से खेल को बढ़ाने की बात कही. महासचिव शिहान पंकज कांबली ने सुनील किस्पोट्टा को बधाई देते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन को एक और मजबूत पिलर मिला है जिससे कि हम और भी अच्छे तरीके से कराटे खेल को आगे बढ़ा सकेंगे.

सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि सही समय पर मुझे या सम्मान प्रदान किया गया है जो की रामबाण का काम करेगा. मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करूंगा. साथ ही झारखंड के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ाने में एक अच्छा मार्गदर्शन दे पाऊंगा.

सुनील किस्पोट्टा के संयुक्त सचिव बनाए जाने से पर ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभय अतुल मीर खादिम इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की मोहिनी रितिका टोप्पो उमाशंकर महतो रवी कुमार सिंह स्वस्तिका तरफदार आदि ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *