रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यह घोषणा पत्र पार्टी के सुप्रीमो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जारी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी.
हेमंत सोरेन ने ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा, “आदरणीय दिशोम गुरु, झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आगामी अबुआ सरकार का अधिकार पत्र जारी किया.” इस घोषणा पत्र में झामुमो ने राज्य के विकास, रोजगार, आदिवासी और मूलवासी अधिकारों, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों की बेहतरी के लिए कई प्रमुख योजनाओं और वादों का उल्लेख किया है. पार्टी ने इसे ‘अबुआ सरकार’ का अधिकार पत्र बताते हुए जनता से इसे समर्थन देने की अपील की है.