Shibu Soren

मुख्यमंत्री से मिले शिबू सोरेन, सत्र की कार्यवाही से हुए अवगत

राँची

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने मुलाकात की. इस अवसर पर वे विधानसभा सत्र की विभिन्न कार्यवाही से संबंधित गतिविधियों से अवगत हुए.

स्पीकर व मंत्रियों ने लिया आशीर्वाद

मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी सहित अन्य विधायकों ने भी शिबू सोरेन से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल की नोटिस पर रोक की मांग पर अगली सुनवाई 29 को

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकपाल की नोटिस पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है. इस मामले पर अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.

सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने सुनवाई टालने का आग्रह किया

आज सुनवाई के दौरान शिबू सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से सुनवाई टालने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र मामले की सुनवाई में व्यस्त हैं. उनकी मांग को हाई कोर्ट ने मंजूर करते हुए 29 मार्च को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया. 12 सितंबर 2022 को कोर्ट ने लोकपाल के समक्ष चल रही कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने लोकपाल और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को नोटिस जारी किया था.

लोकपाल के समक्ष चल रही कार्रवाई को शिबू सोरेन ने चुनौती दी है

शिबू सोरेन ने लोकपाल के समक्ष चल रही कार्रवाई को चुनौती दी है. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में उनके खिलाफ कोई जांच नहीं की जा सकती है क्योंकि शिकायतकर्ता ने घटना के सात साल बाद शिकायत की है. याचिका में कहा गया है कि लोकपाल एंड लोकायुक्त एक्ट की धारा 53 के तहत इस मामले में शिकायत करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.

याचिका में कहा- शिकायत की प्रति उपलब्ध नहीं करायी गयी

याचिका में कहा गया है कि 05 अगस्त 2020 को लोकपाल के समक्ष शिबू सोरेन, उनकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी. फरवरी 2022 तक सोरेन को शिकायत की प्रति उपलब्ध नहीं करायी गयी. सितंबर 2020 में सीबीआई को इस मामले में प्रारंभिक जांच का आदेश दिया था.

सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने दस साल में आय से काफी अधिक संपत्ति हासिल की. संपत्ति न केवल अपने नाम पर बल्कि परिवार के दूसरे सदस्यों और कंपनियों के नाम पर की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *