मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की तबीयत अब स्थिर है. डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है हालांकि उनकी सेहत सामान्य है. संभावना जताई जा रही है कि एक दो दिन शिबू सोरेन को डॉक्टर अपनी निगरानी में रखेंगे उसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
9 सितंबर को खराब हुई तबीयत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रात्रि भोज में शामिल होने के लिए शिबू सोरेन हेमंत सोरेन के साथ 9 सितंबर को दिल्ली गये थे. वापसी के वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. तबीयत खराब होने के बाद शिबू सोरेन को दिल्ली की सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन उनके साथ थे और डॉक्टरों से उन्होंने अपनी पिता के सेहत की पूरी जानकारी ली.
डॉक्टरों ने कहा सेहत में सुधार
डॉक्टरों ने जब हेमंत सोरेन को भरोसा दिया कि उनकी तबीयत ठीक है तो हेमंत सोरेन रांची के लिए रवाना हो गये. अब डॉक्टर अगले दो दिन तक शिबू सोरेन को गहन निगरानी में रखने की बात कह रहे हैं. उनकी तबीयत स्थिर है. चिकित्सकों से अच्छी तरह बात करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन रांची लौट थे.