राँची : आज इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स (इस्मा) की तरफ से शारोन बेक एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूल खेल के लिए लुधियाना,पंजाब को रवाना हुई. खेलो झारखण्ड अंतर्गत हुवे खेलों में से कराटे खेल से चयनित शारोन बेक अंडर 19 में, 45 किलोग्राम के वर्ग में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी.
इससे पहले दिल्ली में हुए एसजीएफआइ अंडर 14 में लक्की तिर्की और अंडर 17 में नेहा कुमारी तथा क्रिस्पिन लकड़ा ने झारखण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व किए. खेलो झारखण्ड से खिलाड़ियों का मान बढ़ाने के इस कार्य को इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स (इस्मा) सराहना करती है तथा कराटे खेल को सुचालित करने के लिए आभार व्यक्त करती है.
इन्होंने दी बधाई
इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स इस्मा के तकनीकी निर्देशक- शिहांन विमल आनन्द नाग, सचिव- कमल किशोर कच्छप तथा नौसद खान, गुलाम जावेद, बेनेट मालिंग्स, अनिल शर्मा, शशी सुमन, कलेवर कर्मकार, गुलाम गौस, अबरार अंसारी, लालचंद लोहार(कोच), पिंटू कुमार गुमन गाड़ी अन्यों ने सुभकामना और बधाई दी. इसकी जानकारी कराटे प्रशिक्षक तथा सहायक मीडिया प्रभारी (इस्मा) लालचन्द लोहार ने दी .