राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी में बगावत पर कहा कि जो लोग चले गए उन्हें नहीं बुलाएंगे, लेकिन वे नहीं चाहते पार्टी में टकराव और बढ़े. भतीजे अजीत पवार द्वारा उनकी उम्र के बारे में उठाए गए सवाल पर शरद पवार ने कहा कि न टायर हूं, न रिटायर हूं, मैं फायर हूं.
उम्र के सवाल पर कहा- मोरारजी देसाई 84 की उम्र में चुस्ती से काम करते थे
शरद पवार ने नासिक में पत्रकारों से कहा कि उनकी उम्र को लेकर सवाल खड़ा किया गया. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई 84 साल की उम्र में हमसे अधिक और चुस्ती से काम करते थे. जिन लोगों ने यह सवाल खड़ा किया है, उनके कैबिनेट में 78 साल से अधिक उम्र के भी हैं. वे किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते.
कार्यकारिणी के चार को छोड़कर सभी सदस्य उपस्थित थे
शरद पवार ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 23 प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए, कार्यकारिणी के चार को छोड़कर सभी सदस्य उपस्थित थे, लेकिन पार्टी को अवैध बताने वाले सारे रिकॉर्ड रखने के लिए जिम्मेदार थे. अगर जिम्मेदार लोगों ने रिकार्ड ठीक से नहीं रखा होगा, तो गाज उन पर गिरेगी.
प्रफुल्ल पटेल चुनाव हार गए थे, फिर भी केंद्रीय मंत्री बनाया
शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार और छगन भुजबल पर जमकर निशाना साधा और उन्हें आईना दिखाया. शरद पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल लोकसभा चुनाव हार गए थे, फिर भी 10 साल तक केंद्रीय मंत्री बनाया. संगमा की बेटी को केंद्रीय मंत्री बनाया. वे चाहते तो सुप्रिया सुले को भी केंद्रीय मंत्री बना सकते थे.
छगन भुजबल को विधानसभा सदस्य बनाया
इसी तरह छगन भुजबल जब मुंबई में विधानसभा चुनाव हार गए तो उन्हें नासिक से विधानसभा सदस्य बनाया. सुप्रिया सुले की जगह अजीत पवार को महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया. इसके बाद भी उनपर परिवारवाद का आरोप लगाया नहीं जा सकता.
खुद पार्टी में परिवारवाद के खिलाफ
वे खुद पार्टी में परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं. पवार ने साफ कहा कि उनके रुकने का समय वह खुद तय करेंगे. राजनीति में जब तक आप काम कर सकते हैं, जब तक जनता आपको चाहती है, तब तक कोई आपको रिटायर नहीं कर सकता.