डायन-बिसाही हत्याकांड में दो महिला सहित सात गिरफ्तार, गये जेल

यूटिलिटी

दुमका : जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में मंगलवार को डायन के संदेह में महिला की पिटाई के दौरान बीच बचाव में आए पुत्र नरेश राणा की पोल में बांधकर हत्या करने वाले और उसके पिता बथन राणा को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपित के साथ दो छोटे बच्चे भी हैं. जेल जाने वालों में पिता दीपक मड़ैया, बेटे गुलाब मड़ैया, लालाबाबू मड़ैया उर्फ चुन्नु, बब्लू मड़ैया, रवि मड़ैया, बहु अनीता देवी और अंजली देवी शामिल है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मृतक नरेश राणा की पत्नी किनयती देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने रात को आरोपितों के घर पर दबिश दी. उस समय सभी नामजद आरोपित घर में थी. पुलिस को देखकर सभी ने आरोपित युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. पिता सहित पांचों व्यक्ति के अलावा हत्याकांड में शामिल घर की दो महिलाओं को भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही.

दोनों महिलाओं के साथ उनके छोटे- बच्चे भी है. हालांकि दीपक मड़ैया की पत्नी पुलिस की पकड़ से बच निकलने में सफल रही. पुलिस हत्या में प्रयुक्त लोहे की छड़ आदि को जब्त कर लिया है. मुख्य आरोपित गुलाब मड़ैया ने पुलिस को बताया कि नरेश राणा की मां चुड़की देवी की वजह से उनके पिता दीपक मड़ैया उर्फ दीबू की तबीयत खराब रहती थी. चुड़की डायन है और उसने ही पिता पर कुछ कर दिया है. जिस कारण उनकी तबीयत खराब रहती है. इस बात को लेकर दोनों परिवार में कहा सुनी चल रही थी. मंगलवार को चुड़की को समझने के लिए घर गए तो परिवार के लोग उलझ गए. गुस्से में आकर चुड़की देवी की पिटाई कर रहे थे. तभी नरेश और उसका पिता गाली-गलौज करने लगा. गुस्से में आकर दोनों की पिटाई कर दी. वहीं पुलिस का कहना है कि डायन-बिसाही के संदेह में ही वारदात को अंजाम दिया गया है. कुल आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है. इसमें एक महिला अभी भी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. जिन दो महिला की गिरफ्तार हुई है उनके दो बच्चे हैं. घर में अब कोई देखभाल करने वाला नहीं बचा है. इसलिए मां के साथ बच्चों को भी जेल भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *