सरायके वाखरसावा

Seraikela-Kharsawan: राजनगर पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश नाकाम की, तीन अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां, झारखंड — जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचा गांव में देर रात एक बड़ी लूटपाट की योजना को राजनगर पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया। घटना शनिवार रात करीब 12:20 बजे की है, जब एसपी मुकेश लुनायत को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अवैध हथियारों के साथ एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ की निगरानी में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई और तत्काल छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया


🔴 गिरफ्तार आरोपी और बरामद हथियार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. विरेंद्र सिंह कुंतीया (30 वर्ष) – बंदोडीह, राजनगर
  2. पिंटू कुमार रक्षित (31 वर्ष) – बंदोडीह, राजनगर
  3. आकाश हेम्ब्रम (26 वर्ष) – बरजूडीह, खरसावां

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से:

  • एक देशी पिस्टल
  • 9mm की एक जिंदा गोली
  • चार मोबाइल फोन
  • एक एयरपॉड
  • एक चिलम
  • और एक बाइक जब्त की है।

📌 पूछताछ में हुआ कई मामलों का खुलासा

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी इलाके में लूट और रंगदारी की कई घटनाओं में शामिल हैं। ये सभी ईचा गांव में भी लूट की योजना बनाकर पहुंचे थे। उनके पास से मिले हथियार और सामान ने उनकी अपराधी मंशा को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया।


📂 अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड

  • पिंटू कुमार रक्षित पर राजनगर, सरायकेला और चाईबासा में 9 केस दर्ज हैं, जिनमें लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और अवैध खनन के मामले शामिल हैं।
  • विरेंद्र सिंह कुंतीया पर सोनुवा थाना में हत्या का मामला (धारा 302) दर्ज है।
  • आकाश हेम्ब्रम पर सरायकेला थाना में अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मामला चल रहा है।

👮‍♂️ पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • चंचल कुमार, थानेदार, राजनगर
  • सुभाष चंद्र शर्मा, आकाश दीप, नंदजी राम गौंड (पु0 अ0 नि0, राजनगर)
  • राजनगर थाना का सशस्त्र बल और स्थानीय चौकीदार

पुलिस की तेजी और मुस्तैदी से एक बड़ी आपराधिक वारदात को रोका जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *