सेपक टकरा वर्ल्ड चैंपियनशिप : 20 से 25 मार्च तक बिहार में होगी प्रतियोगिता

यूटिलिटी

पटना : सेपक टकरा वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में किया जाएगा. यह प्रतियोगिता दिनांक 20 से 25 मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित होंगी.

 18 देशों की टीम लेगी भाग

पटना में आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल सेपक टकरा फेडरेशन की अधिकृत प्रतियोगिता होंगी जिसमे 18 देशों की टीम भाग लेगी. वर्ल्ड चैंपियनशिप में तक़रीबन 800 खिलाडी औऱ तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे.

 एम ओ यू हुआ सम्पन्न

आज यहाँ बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी एवं सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बीच इस वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर एक समझौते पऱ हस्ताक्षर किये गए.इस दौरान बिहार खेल प्राधिकरण के  महानिदेशक श्री रविंद्रन शकरण (आई पी एस ) मौजूद थे जिनके द्वारा संयुक्त रूप से एम ओ यू पऱ हस्ताक्षर किये गए.

बिहार सरकार इस आयोजन का टाइटल स्पोंसर होंगी

इस अवसर पऱ अपने उदगार व्यक्त करते श्री शंकरण ने कहाँ की बिहार में आयोजित किये जा रहें इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूरगामी परिणाम निकलेंगे औऱ बिहार में इस खेल के विकाश के नये मार्ग स्थापित होंगे.उन्होंने कहाँ की अगले एक वर्ष तक जिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम भाग लेगी उन सभी के खिलाड़ियों के किट पऱ बिहार का लोगो छपा रहेगा. इसके अलावे खिलाडी, कोच औऱ तकनीकी पदाधिकारियों के हर स्तर पऱ स्किल में सुधार के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर औऱ सेमिनार का आयोजन भी सेपक टकरा फेडरेसन ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया जाएगा.

सेपक टकरा फेडरेसन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री योगेंद्र सिंह दहिया जी ने खेलो के विकास के प्रति बिहार सरकार के द्वारा उठाये जा रहें कदमो की भूरी भूरी प्रशंसा की.उन्होंने कहाँ की सरकार के द्वारा जिला स्तर पऱ मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम बनाये जा रहें है. जिनमे प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ियों के स्तर में सुधार आएगा औऱ वे बिहार के लिए अधिकाधिक पदक जीत पाएंगे. उन्होंने कहाँ की थाईलैंड में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दल का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें बिहार का एक प्रतिभावान खिलाडी भी शामिल है जिसने कई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

इस एम ओ यू के अवसर पऱ सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के प्रेसिडेंट संतोष कुमार जमुआर, सचिव श्री विजय कुमार शर्मा सहित  सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के सचिव उदय साहू औऱ कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, खिलाडी औऱ विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *