रांची : अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस समारोह के अवसर पर सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर यहाँ जयपाल सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हो गया. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस समारोह के अवसर इसका आयोजन दिनांक 23 जून से किया गया था, जिसमे स्टेडियम के आस पास के स्कूली बच्चों ने बड़े जोशों खरोश से भाग लिया. सेपक टकर एसोसिएशन के राज्य प्रशिक्षक़ श्री अमरेंद्र दत्त द्विवेदी और गोपाल कुमार की देखरेख में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
आज इसके समापन समारोह के अवसर पर सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के सचिव श्री उदय साहू सहित मिथलेश साहू, कार्तिक राम, शिवेंद्र दुबे, रत्नेश कुमार आदि मौजूद थे.