मानव में संवेदना, करुणा और सद्भाव जरूरी : आरजीपीआरएस

यूटिलिटी

Ranchi : मौन सत्याग्रह राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा मोरहाबादी के बापू वाटिका के समक्ष कोलकाता में विगत दिनों हुई अमानवीय घटना एवं देश में बढ़ते अमानवीय कृतियों को देखते हुए किया गया. 6 घंटे के मौन सत्याग्रह के बाद प्रदेश कार्यकर्ता ने कहा कि देश में 2019 से 2022 तक एन सी आर बी के डाटा के मुताबिक 13 लाख महिलाएं मिसिंग है और इसपर कही कोई आंदोलन या संवेदना का भाव देखने को नहीं मिलता है, हम सब को महिलाओं से जुड़े मुद्दों को पहचानने की आवश्यकता है, महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा, उनकी चिकित्सा में लापरवाही और महिलाओं से बढ़ते अपराध पर हम सब को मुखर होने की आवश्यकता है, आज देश में ऐसे कृतियों पर लगाम का जो तरीका हो सकता हैं वह करुणा, संवेदना और सद्भाव से ही संभव है .

महात्मा गांधी जी ने कहा है कि मानव की महानता मानव होने में नहीं बल्कि मानवीय होने में हैं. सत्याग्रह की शुरुवात वन्देमातरम और समापन राष्ट्रगान से किया गया. सत्याग्रह के अंत में प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ऐसे मुद्दों को उठाना समाज में नई रोशनी और दिशा देने का काम है, उन्होंने मौजूद सभी का हौसला बढ़ाया और मानवता में निरंतर कार्य करने पर बधाई प्रेषित किया . धन्यवाद ज्ञापन रांची महानगर संयोजक अंजनी रंजन ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *