सीनियर सिमडेगा जिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 :  एकलव्य सेंटर और  RDC जलडेगा की टीम फाइनल में

यूटिलिटी

सिमडेगा  : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग हॉकी सिमडेगा और Diven Honda के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त से 12 सितंबर 2024 तक आयोजित 19 बी मेजर ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2024 में आज 12 वे दिन महिला वर्ग का दो सेमीफाइनल मैच खेले गए, जिसमे एकलव्य  सेंटर ने हॉकी सेंटर को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित फाइनल में पहुंचीं. यूसी गर्ल्स स्कूल सामटोली और RDC जलडेगा टीम के बीच हुआ जिसमे RDC जलडेगा 3-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई.

वही पुरुष वर्ग में एक सेमीफाइनल मैच खेले गए जिसमे  लिटिल टाइगर क्लब A ने आदिवासी बालक कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज A  को 9-1 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. इससे पूर्व आज सिमडेगा कॉलेज के खेल प्रभारी प्रो.रोशन टेटे जी ,सामाजिक कार्यकर्ता PATRAS एक्का,संजय सिंधिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ किया.

पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल कल 3.30 बजे लिटिल टाइगर B टीम और RDC  जलडेगा के साथ होगा.

11 सितंबर को दोनो वर्ग का तीसरा और चौथा स्थान के लिए मैच होगा.

12 सितम्बर को फाइनल मैच खेले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *