सिमडेगा : हॉकी सिमडेगा द्वारा 29 अगस्त2023 से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित 18th मेजर ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 महिला और पुरुष में आज 9वें दिन कुल 4 मैच खेले गए. आज का पहला मैच में महिला वर्ग का एसटीसी सिमडेगा और यूसी इंटर कॉलेज सिमडेगा के बीच हुआ,जिसमे दोनों टीम गोल करने में असफल रही और दोनो टीम शून्य शून्य गोल पर बराबरी रहे, दूसरा मैच महिला वर्ग में सिमडेगा कॉलेज ने सिमडेगा कोचेडेगा को 2 0 से पराजित कर तीन अंक अर्जित किए. पुरुष वर्ग का दो मैच खेले गए जिसमे महुवा टोली स्कूल और करगागुड़ी स्कूल के बीच मैच बराबरी रहा, दूसरे मैच में कोचेदेगा ने केवीएस सिमडेगा को 3-0 से पराजित किया.
प्रतियोगिता में महिला वर्ग से 11 टीम और पुरुष वर्ग से 24 टीम भाग ले रही
प्रतियोगिता में महिला वर्ग से 11 टीम और पुरुष वर्ग से 24 टीम भाग ले रही, महिला वर्ग को 2 पूल में विभाजित किया गया है उनका आपस में लीग मैच कराया जा रहा, दोनों पुल से लीग में प्रथम और द्वितीय स्थान लाने वाले को सेमीफाइनल में जगह दी जाएगी, वही पुरुष वर्ग का आठ पुल बनाया गया है और सभी पुल से लीग में प्रथम स्थान लाने वाले टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह दी जाएगी.
आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका
आज के आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी,सुनील तिर्की, पंखरासियुस् टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, वेद प्रकाश, अनु राहुल मिंज, प्रतिमा तिर्की, करिश्मा परवार, कुनुल भेंगरा,सुजीत एक्का, रोहित बेसरा, सुमित बरवा इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही.