सीनियर डिस्ट्रिक्ट एचपी बोधनवाला ट्रॉफी : बोकारो ने रांची को 4 विकेट से हराया

यूटिलिटी

राँची : जेएससीए द्वारा आयोजित सीनियर डिस्ट्रिक्ट एचपी बोधनवाला ट्रॉफी में बोकारो ने रांची को 4 विकेट से हरा दिया बोकारो और रांची दोनो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है. आज के मैच मे रांची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों मे 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए अश्विनी ने 72 श्रेष्ठ ने 65 विल्फ्रेड ने 47 राजनदीप ने 36 रन की परी खेली बाल कृष्ण ने 2 विकेट लिए जवाब मे बोकारो ने 47.4 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 244 रन बना लिए. अतुल ने 69* रन साहिल ने 54 बाल कृष्ण ने 34 रन बनाए रजनदीप और संकट मोचन ने 2-2 विकेट लिए. रांची का सेमी फाइनल वेस्ट सिंहभूम के साथ 15 मार्च को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *