रांची : सामाजिक संस्था विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन जो एनवाईके (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) से सम्बन्धता प्राप्त एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में बरियातू डीएवी स्कूल में मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण एव ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया गया.
प्राचार्य वीके पांडेय, आशुतोष द्विवेदी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी बरियातू स्कूल के प्राचार्य वीके पांडेय, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, विवेकानन्द यूथ क्वेक फाऊंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, साई कृपा के निदेशक गोपाल सिंह, स्वदेश बंदोपाध्याय आदि उपस्थित थे.
अतिथियों ने कहा- पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण करना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कहा की मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण करना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है. हम सभी को पर्यावरण एवं प्रकृति की रक्षा हेतु पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण के लिए जिम्मेवार होना पड़ेगा, तभी देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
विद्यार्थियों के बीच 200 पौधों का वितरण
इस अवसर रांची नगर निगम की ओर से विद्यार्थियों के बीच 200 पौधों का वितरण किया गया. इस अवसर पर सभी डीएवी बरियातू स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने घरों में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए के लिए शपथ लिया.
इस अवसर पर मुख्य रुप से नीलम शर्मा, सारिका कच्छप, अभिमन्यु कुमार पाठक आदि कई लोग उपस्थित थे.