रांची : प्रसिद्ध समाजसेवी व वैश्य एवं पिछड़ा वर्ग समाज के दिग्गज नेता सिल्ली निवासी स्व प्रमोद कुमार साहु उर्फ पलटू बाबू की चौथी पुण्यतिथि उनके रांची वर्दमान कंपाउंड स्थित आवास पर उनके परिवार जनों की उपस्थिति में मनी.
तैल चित्र पर दोनों पुत्रों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बीरेंद्र साहु ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को स्व प्रमोद कुमार साहु के दोनों पुत्र रुपेश साहु एवं संजय साहु ने अपनी अगुवाई में अपने पिता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
समिति के संरक्षक व अन्य रहे मौजूद
इस अवसर पर हमारे समिति के संरक्षक कुमुद कुमार साहु, मंटू बाबू, अर्श साहु, उदय साहु, बीरेंद्र साहु, संजय साहु, सुभाष साहु, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद साहु, प्रदेश महामंत्री उमेश साहु, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील साहु, दुर्गेश प्रसाद साहु, राजेश साहु, प्रेम साहु, डा अंशु, डा अनूप साहु, मुकेश साहु, रमेश साहु, मनोज साहु, रमण साहु, सुमन साहु, राणा, अरूण गुप्ता, विद्याधर साहु, राजन साहु, अजीत साहु, उपेन साहु, दिलीप साहु, ओम प्रकाश गुप्ता, कुणाल कुमार बंटी, अरूण देव कुमार के अलावा पूरे पांच परगना, सिल्ली,पश्चिम बंगाल तुलीन झालदा, रांची के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.
प्रमोद कुमार साहु समाज के लिए मसीहा थे
ज्ञात हो कि वैश्य समाज पिछड़ा वर्ग के स्तंभ स्व प्रमोद कुमार साहु समाज में एक मसीहा के रूप में जाने जाते थे, उन्होंने अपने रहते अनेक सकारात्मक सहयोग किया. जैसे सर्व समाज के निर्धन, असहाय लोगों को रोजी रोजगार उपलब्ध करा कर आर्थिक रूप से असहाय लोगों के पुत्रियों की शादी विवाह में यथासंभव आर्थिक सहयोग करवाकर सभी के सहयोग से मदद करते थे.
गुरु पूर्णिमा के दिन ही हुआ था निधन
आज गुरु पूर्णिमा के दिन ही 2019 में उनका निधन हुआ था. आज प्रमोद प्रसाद साहु पलटू बाबू की पुण्य तिथि गुरु पूर्णिमा के दिन उनके पुत्र रुपेश साहु, संजय साहु, ने अपने पिता की याद पर उनके आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए पूजा हवन का आयोजन किया. श्री रुपेश साहु ने कहा की उनके पिता के बताए मार्ग पर चल समाज को संगठित कर हरसंभव मदद करता रहूंगा.