Ranchi : U-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य U-15 बालक फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं बालिका फ्रीस्टाइल कुश्ती के कुछ निम्न भार वर्गों का चयन ट्रायल का दिनांक 09/02/2024 प्रातः 10:00 बजे से झारखंड राज्य कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र बिरसा मुंडा स्टेडियम मोराबादी,राँची में आयोजित किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में 2008, 2009, एवं 2010 जन्म तिथि वाले खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. जिसमें की (2010 के जन्मतिथि वाले खिलाड़ियों को मेडिकल सर्टिफिकेट/ पैरेंटल सर्टिफिकेट) वाले प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. खिलाड़ियों को चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए अपने साथ पंचायत या नगर परिषद द्वारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र,आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया प्रति और अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो साथ में लाना अनिवार्य होगा.
खिलाड़ियों के भार वर्ग निम्न है
पुरुष फ्रीस्टाइल
1-44KG, 2-57KG, 3-62KG, 4-75kg, 5-85kg
पुरुष ग्रीको रोमन
1-68KG
बालिका वर्ग
1-62kg, 2-66kg
Note- जो ऊपर वजन दिए गये है सिर्फ उन्हीं का ट्रायल आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें राजीव रंजन (भीम)-7352062572.