Pakud

सेल फुटबॉल एकेडमी के लिए 9 एवं 10 अप्रैल को पाकुड़ में सिलेक्शन ट्रायल

खेल राँची

रांची : जिला स्तरीय स्टेडियम पाकुड़ में पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ व पाकुड़ जिला फुटबॉल संघ द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गयी कि बोकारो स्टील प्लांट द्वारा फुटबॉल चयन ट्रायल हेतु पत्र प्राप्त किया गया है.

बैंक कॉलोनी पाकुड़ में ट्रायल का आयोजन

उक्त पत्र में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सेल फुटबॉल अकैडमी के लिए 9 एवं 10 अप्रैल को ट्रायल का आयोजन जिला स्तरीय स्टेडियम बैंक कॉलोनी पाकुड़ में प्रातः 7:00 बजे से किया जाएगा.

पाकुड़ जिले के बहुत ही गर्व की बात : रणवीर सिंह

पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ व पाकुड़ जिला फुटबॉल संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने बताया कि पाकुड़ जिले के बहुत ही गर्व की बात है कि बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सैल फुटबॉल अकादमी के लिए खिलाड़ियों का चयन हेतु पाकुड़ जिले को चुना गया. चयन ट्रायल जिले में होने से जिले के ज्यादा से ज्यादा फुटबॉल के खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकेंगे.

इन जिलों के प्रतिभागी भी हो सकेंगे शामिल

सेल फुटबॉल अकादमी चयन ट्रायल में संथाल संथाल परगना के विभिन्न जिलों साहिबगंज, दुमका, गोड्डा जामताड़ा के प्रतिभागी भी उक्त चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं. भाग लेने वाले बालक खिलाड़ियों का निम्न दस्तावेज लाना अनिवार्य है.

जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जरूरी

जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खिलाड़ियों का जन्म तिथि 01/01 2007 से 31/12/ 2008 के बीच होना चाहिए, एवं उनका ऊंचाई 5 फुट 7 इंच तथा 28 दांत होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल संख्या-8002253339,7250676983,9931209765 में संपर्क कर सकते हैं.

चयनित खिलाड़ियों का ट्रायल पुनः बोकारो में

जो भी खिलाड़ी उक्त चयन ट्रायल में भाग लेकर चयनित होंगे, उन सभी खिलाड़ियों का ट्रायल पुनः बोकारो में लिया जाएगा. बोकारो में चयन होने के पश्चात सभी खिलाड़ियों को बोकारो सैल फुटबॉल अकैडमी में रखकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी.

चयनित खिलाड़ियों को निम्न सुविधा प्रदान की जाएगी

1. सुसज्जित आवास, भोजन बीएसएल स्कूल में शिक्षा, बीजीएच में चिकित्सा सुविधा, स्कूल यूनिफार्म किताबें, अकादमी यूनिफॉर्म, हॉस्टल ड्रेस, प्रथम वर्ष ₹750, द्वितीय वर्ष ₹850, तृतीय वर्ष हजार रुपए, यह प्रतिमाह दिया जाएगा. अकादमी में रहने के दौरान प्रत्येक वर्ष खिलाड़ियों का सामूहिक बीमा भी किया जाता है. सेल फुटबॉल अकादमी को बीएस सीटी में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का लाभ उठाने का भी सौभाग्य मिलेगा.

उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, एथलेटिक्स कोच राजेश कॉल, फुटबॉल कोच रेखा कुमारी, नारायण चंद्र रॉय, भैरव चुंडा मुर्मू, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *