रांची : रांची विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों का चयन परीक्षण आगामी चार जनवरी को आयोजित की जाएगी. चयन परीक्षण सुबह 10:00 बजे से शाखा मैदान में आयोजित किए जाएंगे. इसका चयन पिछले दिन आयोजित लोहरदगा में अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा. इसके अलावा जो कॉलेज की टीम में भाग नहीं ली है उसके दो-दो खिलाड़ी इस चयन प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं. दैनिक खिलाड़ियों की सूची कॉलेज में भेज दी जाएगी.
![Cricket](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/01/Cricket.jpg)